नहीं पड़ेगी कोचिंग की जरूरत, घर पर इस तरह करें GK की तैयारी
किसी भी परीक्षा के लिए जनरल नॉलेज एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है। जनरल नॉलेज हर तरह की परीक्षा जैसे कि बैंक, एसएससी या किसी अन्य नौकरी में पूछा ही जाता है। लेकिन कभी-कभी यह सवाल उठता है कि इन सब परीक्षाओं के लिए जीके कैसे तैयार किया जाए।
क्या जीके के लिए कोई विशेष तौर पर किताबें आती है या कोई खास तरीका होता है। खैर हम आपको सारे सवालों के जवाब देते हैं, हां यहां हम कुछ सामान्य ज्ञान संबंधी तैयारी कैसे की जाए इसकी टिप्स बताने जा रहे हैं जो कि निश्चित रूप से आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी।
कैसे करें जीके की तैयारी-
रोज अखबार पढ़ें
हम सभी जानते हैं कि अखबार में रोज के हालातों के बारे में देश और विदेश के कई हिस्सों से सारी जानकारी शामिल होती है। परीक्षाओं में इन्हीं को लेकर जीके के सवाल बनाए जाते हैं इसलिए हमें लगातार अखबार पढ़ने की आदत डाल लेनी चाहिए। कुछ उपयोगी अखबार "द टाइम्स ऑफ इंडिया", "द हिंदू", "द टेलीग्राफ" आदि हैं।
टीवी पर करंट अफेयर्स प्रोग्राम करेंगे मदद
समाचार चैनल नियमित रूप से देखना एक विकल्प नहीं है, कोई भी जीके को मजबूत करने के लिए इस बात को नहीं मानेगा लेकिन इस तरीके से आप अपनी रूचि के अनुसार हर टॉपिक को आसानी से समझ सकते हैं। आपको दिन में कम-से-कम एक बार तो टीवी चैनल पर आने वाले प्रोग्राम देखने ही चाहिए।
नोट्स बनाएं
हमेशा परीक्षा के मामले में जो महत्वपूर्ण बात सामने आती है वो ये है कि किसी भी टॉपिक को पढ़ने के बाद आप उसके छोटे नोट्स खुद की भाषा में बना लें जिससे कि आप जब भी कभी इन्हें वापस पढ़ना चाहें तो बड़ी ही आसानी से पढ़ सकते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि देश और दुनिया भर में बहुत सी गतिविधियां हो रही होती है इसलिए यह समझना आसान है कि सबकुछ याद रखना काफी मुश्किल होता है।
इंटरनेट से बढ़ेगी जीके
Google, यूट्यूब और विकिपीडिया ये कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जिन्होंने आज के समय में परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में एक क्रांति ला रखी है। ये हमारे फेवरेट टीचर बनते जा रहे हैं। इसलिए आपको मौजूदा मामलों और जीके परीक्षाओं के लिए सभी उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों का उपयोग करना चाहिए। यदि आप अखबार पढ़ने के लिए पर्याप्त समय नहीं रख पाते हैं तो आप सभी प्रमुख ऑनलाइन काफी कुछ पढ़ सकते हैं।
डिबेट में हिस्सा लें
आज इंटरनेट पर काफी तरह के डिबेट के प्लेटफॉर्म हैं जिनके जरिए आप किसी डिबेट का भी हिस्सा बन सकते हैं जहां आप अपना जीके भी चैक कर सकते हैं। इनमें भाग लेना आपकी पसंद के अनुसार है औऱ इससे काफी मदद भी मिल सकती है।