रेल की पटरियों के किनारे लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब होता है, नहीं जानते होंगे आप
केरियर डेस्क। दोस्तों भारत का रेल नेट वर्क दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है। हम आपको बता दें कि भारत में आयोजित की जाने वाली अलग-अलग तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय रेल और रेलवे विभाग से जुड़े कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। कई प्रतियोगी परीक्षा और प्रशासनिक इंटरव्यू में यह सवाल पूछा जा चुका है कि रेल की पटरियो के किनारे लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब होता है, हालांकि अधिकतर प्रतियोगी इसका सही जवाब नहीं दे पाते हैं। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि रेलवे पटरी के किनारे लगे W/L का मतलब यह होता है कि उस जगह पर हॉर्न बजाना है।