NTPC और Group D में सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
1. कौन सा पत्थर पानी में भी नहीं डूबता है ?
जवाब - नमक का पत्थर पानी में भी नहीं डूबता।
2. छत्तीसगढ़ के किस जिले में हीरे के भण्डार पाये जाते हैं ?
जवाब - रायपुर में
3. शरीर के किस अंग में हड्डी नहीं होती है ?
जवाब - जीभ
4. लोकसभा के द्वारा जीएसटी बिल कब पारित हुआ ?
जवाब- 3 अगस्त 2016 को
5. प्रश्न : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का क्या नाम है ?
उत्तर : श्री दामोदरदास मूलचंद मोदी है।
6. प्रश्न. शरीर के किस अंग से पसीना नही निकलता हैं ?
उत्तर- होठ