कोरोना महामारी के कारण एमपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं हो पा रही है। सबसे पहले जब लॉक डाउन लागू हुआ था तो उसके बाद अधिकारियों का बयान सामने आया था कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद एमपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की जो परीक्षा नहीं हो पाई है उसको जल्द करवाया जाएगा।

लेकिन अब तारिक पर तारिक के बाद अब 3 मई 17 मई तक लॉक डाउन बढ़ गया। ऐसे में 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले बच्चों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है कि आखिर कब तक परीक्षा होगी और कब रिजल्ट आएगा।


तीसरी बार लॉकडाउन के बढ़ने के साथ ही एमपी बोर्डके छात्र-छात्राओं का इंतजार भी बढ गया है। एमपी बोर्ड के सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि 17 मई के बाद लॉकडाउन खत्म हो जाता है तो बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की जाएगी।सचिव अनिल सुचारी ने बताया 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के बचे हुए पेपर हो जाएंगे तो उसके बाद नंबर ही नंबर दिए जाएंगे।

छात्र छात्राओंं को इंटरनल एसिसमेंट के आधार पर नंबर नहीं दिए जाएंगे। एमपी बोर्ड के सचिव अनिल सुचारी ने छात्रों से अपील की है कि लॉकडाउन के समय का उपयोग परीक्षा की तैयारी में करें।

Related News