तो इसलिए स्कूल बसों का रंग होता है पीला, जानिए कारण
स्कूल अपने स्कूल के बच्चों को घर से लाने और छोड़ने के लिए स्कूल बसों का प्रबंध करते हैं। अधिकतर सभी स्कूल बसों का रंग पीला ही होता है। इसे देख कर हमारे दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि भला सभी स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है? आज हम आपको इस सवाल का जवाब बताने जा रहे हैं कि ऐसा क्यों होता है?
इसके पीछे की वजह है कि बाकी रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है। इसलिए अन्य रंगों की बजाय पीला रंग जल्दी आँखों को नोटिस हो जाता है। इसलिए स्कूल बसों का रंग पीला रखा जाता है ताकि ये दूर से ही नोटिस हो जाए।
इसके अलावा इसका एक कारण यह भी है कि स्कूल बसों में बहुत से बच्चे होते हैं और बसों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए इन्हे पीला रंग किया जाता है ताकि किसी भी गाड़ी चलाने वाले को दूर से ही ये बसें दिख जाए और इनका एक्सीडेंट भी ना हो।
तो अब आप समझ चुके होंगे कि स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है। हम अपनी अगली पोस्ट में आपको और भी रोचक बातों के बारे में जानकारी देंगे। ऐसी ही खबरें पढ़ने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करना नहीं भूलिएगा।