अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं तो रेल व्हील फैक्टरी (RWF) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं। यह नोटिफिकेशन येलाहंका, बैंगलोर, कर्नाटक में जारी किया हैं। यह नोटिफिकेशन परेंटिस के लिए जारी किया है। कैंडिडेट्स को इस में अप्लाई करने के लिए दसवीं पास होना जरुरी है। इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा। कैंडिडेट्स का चुनाव मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।


भर्ती विवरण:

विभाग का नाम - रेल व्हील फैक्टरी (RWF)

पदों का नाम - एपरेंटिस

पदों की संख्‍या - कुल 192 पद

एलिजिबिलिटी- कैंडिडेट को 10वीं पास के साथ- साथ आईटीआई अथवा इसके समकक्ष डिग्री होना आवश्‍यक हैं।
लास्ट डेट - 13-08-2018

एज लिमिट - इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 15-24 साल के बीच होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस- इस विभाग में उम्‍मीदवार का चयन मैरिट के अनुसार होगा |

सैलरी- 6,841/- और 6,081/- रुपये।
आवेदन की फीस – जनरल के लिए 100 रूपयें और आरक्षित वर्ग के लिए फ्री।

आवेदन प्रक्रिया - इस नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

Related News