इंटरनेट डेस्क। स्टेट गवर्नमेंट ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे संस्थानों में कोचिंग के लिए एडमिशन को ले कर खास कदम उठाया है। एक ओर जहाँ जेईई की कोचिंग के लिए अलग अलग संस्थान लाखों रुपए ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकार ने फ्री कोचिंग के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बना रखा है। जो स्टूडेंट्स लाखों की फीस अफोर्ड नहीं कर सकते हैं वो यहाँ फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं।

सेन्ट्रल ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने भी इसकी जानकारी दी है। जावेड़कर ने ट्वीट कर के बताया कि आईआईटी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को इसका फायदा मिलेगा और इसके माध्यम से आईआईटी-पीएएल को पॉपुलर किया जाएगा। जिसके लेक्चर गवर्नमेंट वेबसाइट के जरिए कैंडिडेट्स को प्राप्त होंगे। स्वयं नाम की वेबसाइट से स्टूडेंट्स लेक्चर ले सकते हैं और साथ साथ आईआईटी प्रोफेसरों की वीडियो ट्यूटोरियल से आईआईटी एंट्रेंस परीक्षा के लिए तैयारी भी कर सकते हैं। वाकई में स्टूडेंट्स के लिए ये मौका सब से बढ़िया है।

आईआईटी काउंसिल की 52वीं बैठक के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि आईआईटी-पीएल प्रोग्राम में कई सब्जेक्ट्स जैसे फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री के 600 से भी ज्यादा लेक्चर्स हैं। इन से स्टूडेंट्स उन लेक्चर्स को देखने के साथ प्रेक्टिस भी कर सकते हैं। सब से अच्छी बात है कि इसके लिए उन्हें भारी रकम चुकाने की जरूरत नहीं है क्योकिं ये एकदम फ्री है।

इस से पहले भी गवर्नमेंट ने एडमिशन के लिए आवश्यक जेईई एग्जाम में भी कई बदलाव किए हैं। अब जेईई एग्जाम भी साल में 2 बार कंडक्ट करवाई जाएगी। जेईई मेंस का आयोजन भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा।

Related News