NEET UG Counselling 2022: काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू
मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) द्वारा नीट यूजी के पहले चरण के काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी, जो उम्मीदवार नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2022 को बंद हो जाएगी। वहीं 14 अक्टूबर को च्वाइंस फिलिंग और लॉकिंग विंडो ओपन होगी जोकि 18 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।
इस बाबत संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा आंतरिक अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन 17 और 18 अक्टूबर को कराया जाएगा। वहीं सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 19 और 20 अक्टूबर को पूरी की जाएगी। साथ ही सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 21 अक्टूर 2022 को जारी किया जायेगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि संबंधित संस्थान व विश्वविद्यालय में छात्रों को 22 से 28 अक्टूबर के बीच रिपोर्ट करना होगा।
NEET UG Counselling 2022: राउंड 1 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
– पहले चरण की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
– यहां होमपेज पर नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के पहले चरण के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
– अब रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरकर सबमिट करें।
– इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगी जहां मांगी गई जानकारियों को भरकर सबमिट करें।
– अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
– आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जरूर ले लें।