10वीं पास के लिए 4000 से ज्यादा पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन?
अगर आपने 10वीं की परीक्षा पास कर ली है तथा सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि जिन लोगों को लंबे समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश है, उनके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बंपर वैकेंसी निकाली है। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यह खबर जरूर पढ़ें।
विभाग का नाम- उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद का नाम- टेक्नीशियन (लाइन)
पदों का विवरण- उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने टेक्नीशियन (लाइन) के कुल 4,102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही उसने आईटीआई में डिप्लोमा किया हो।
चयन प्रक्रिया- उपरोक्त पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन एक ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
आखिरी तारीख- आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2019 तक है।
उम्र सीमा- आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2019 के हिसाब से की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए
रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपए पेमेंट करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वेतनमान- चयनित उम्मीदवारों को 27200 से 86100 रुपए पे-स्केल दिया जाएगा।