युवाओं के लिए मोदी सरकार ने फिर खोले द्वार, बेरोजगार को मिलेगा रोजगार
इन दिनों बढ़ती बेरोजगारी को देखत हुए भारत सरकार की परेशानी बढ़ रही है,और गिरते वैश्विक स्तर को देखते हुए मोदी सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए नए नियम लेकर आ रही है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी अमेज़न और अलीबाबा जैसी विदेशी कंपनियों को टक्कर देने वाली देशी कंपनी लेकर आ रहे है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की देश का आधा पैसे इन विदेशी कम्पनी के पास जाता है। अगर हम खुद का ऐसा प्लेटफ़ॉर्म तैयार करें जो देश के हित में हो तो इससे देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
प्रधान मंत्री मोदी ने कहा की इस प्रोजेक्ट की रूपरेखा जल्द से जल्द तैयार कर ली जाएगी। और इसमें भारतीय कंपनियों का निवेश किया जाएगा,इससे देश को एक नई ऊंचाई मिलेगी साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
प्रधान मंत्री मोदी ने कहा ये प्रोजेक्ट 2022 तक 600 अरब रूपए का हो जाएगा जोकि एक बहुत बड़ी राशि है। देश का हर बेरोजगार युवा इसमें लाभ प्राप्त करेगा। ऐसा होने से देश का हित है और रोजगार के मामले में देश आगे बढ़ेगी।