पक्षियों को बिजली के तार से करंट क्यों नहीं लगता है, जानें
कैरियर डेस्क। दोस्तों बिजली को छूने पर हमें तेज करंट लगता है। कई बार बिजली के करंट से इंसानों की मौत हो जाती है। दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि बिजली के खुले तारों पर पक्षी बैठते हैं लेकिन उन्हें करंट नहीं लगता है, हालांकि इसके पीछे की वजह के बारे में आम नागरिकों को पता नहीं होता है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जब पक्षी बिजली के खुले तारों पर बैठता है तो उसका संपर्क तार के अलावा किसी अन्य वस्तु से नहीं होता है, जिस कारण इलेक्ट्रॉन अपना सर्किल पूरा नहीं कर पाता है। दोस्तों यही वजह है कि पक्षियों को बिजली के तार के ऊपर बैठने पर करंट नही लगता है।