भारत में Sunday की छुट्टी मिलने के पीछे किसका संघर्ष है, जानें
केरियर डेस्क। दोस्तों भारत आज एक विकासशील देश है जहां पर आपको लगभग सभी सुविधाएं मिल जाएगी। दोस्तों पूरी दुनिया के साथ भारत में भी स्कूल, कॉलेज व ऑफिस में संडे का अवकाश दिया जाता है। दोस्तों अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा कि आखिर भारत में रविवार की छुट्टी किस तरह और किसके संघर्ष के कारण शुरू हुई। दोस्तों हम आपको बता दें कि भारत में संडे का अवकाश राव बहादुर नारायण मेघाजी लोखंडे के प्रयास के कारण शुरू की गई थी, जो मजदूरों के नेता थे। बता दे कि नारायण मेघाजी लोखंडे मजदूरों को सप्ताह में एक दिन छुट्टी दिलाने का संघर्ष किया, जिस कारण ही भारत में संडे का अवकाश दिया जाने लगा।