KBC 13 Registrations Question 10:अमिताभ बच्चन ने पूछा रजिस्ट्रेशन के लिए नौवां सवाल, क्या आपको पता है सही जवाब?
दसवें सवाल का वीडियो सोनी टीवी और सोनी लिव के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपलोड कर दिया गया है। अगर अंतरिक्ष से जुड़े विषयों में आपकी रुचि रही है तो यह सवाल आपके लिए मुश्किल नहीं है और पलक झपकते ही सही जवाब दे देंगे।
कौन बनेगा करोड़पति के तेरहवें सीज़न में अगर भाग लेना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आख़िरी मौक़ा है। अमिताभ बच्चन ने 19 मई को रात 9 बजे दसवां और आख़िरी सवाल पूछा है, जिसका सही जवाब देकर आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
सवाल नम्बर- 10: वर्ष 2021 में पर्सिवरेंस नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक कहां उतरा?
जवाब के विकल्प:
A. मंगल
B. शुक्र
C. वृहस्पति
D. गैनिमीड