Job News: जानिए कौन कर सकता है आवेदन, 12वीं पास के लिए यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पर पर निकली भर्ती !
इंटरनेट डेस्क. उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड की ओर से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 534 पदो पर भर्ती की जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार UP Police Constable के पदों पर उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स कोटा से होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से -
* कॉन्स्टेबल के - 534 पद
* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से UP Police में स्पोर्ट्स कोटा से कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही नेशनल लेवल के गेम्स का हिस्सा होना अनिवार्य है।
* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 22 साल से कम होनी चाहिए. उम्मीदवारों के उम्र की गणना 01 जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी. बता दें कि आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :
1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 01 अक्टूबर 2022
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर 2022
* इस तरह करें आवेदन :
1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाना होगा। 2. इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Notice के लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब ‘UP Police Constable Sports Quota Recruitment 2022’ के लिंक पर जाना होगा।
4. अगले पेज पर मांगी गई सभी आवश्यक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
5. रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
6. आवेदन करने के बाद प्रिंट अन्त में प्रिन्ट जरूर ले लें।
* आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी तथा अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 400 रुपये देने होंगे।
* चयनित उम्मीदवारों को इतना मिलेगा वेतन :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी बेसिक पे 20,200 रुपये होगी।