चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड (MHSRB) ने सिविल असिस्टेंट सर्जन पदों के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। इसके तहत जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, सिविल असिस्टेंट सर्जन समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार 15 जुलाई 2022 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वेकेंसी के बारे में विस्तार से -

* इन पदों पर होगी भर्ती :

1. जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के - 211 पद

2. सिविल असिस्टेंट सर्जन के - 751 पद

3.ट्यूटर के - 357 पद

4. सिविल असिस्टेंट सर्जन 2 के - 7 पद

* इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान :

1. ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 15 जुलाई 2022

2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2022

* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :

एमएचएसआरबी तेलंगाना भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को तेलंगाना राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

* आवेदन करने के लिए आयु सीमा :

इस भर्ती तहत जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, सिविल असिस्टेंट सर्जन समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए आवेदकों की उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

* इस तरह करे आवेदन :

1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट -https://mhsrb.telangana.gov.in पर जाएं।

2. आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

3. सभी आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करें।

अपना फॉर्म जमा करें।

* चयनित उम्मीदवारों को कितना मिलेगा वेतन :

1. जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 58,850 रुपये से लेकर 1,37,050 रुपये

2. सिविल असिस्टेंट सर्जन- 58,850 रुपये से लेकर 1,37,050 रुपये

3. सिविल असिस्टेंट सर्जन- 58,850 रुपये से लेकर 1,37,050 रुपये

4. ट्यूटर- 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये

Related News