एजुकेशन सिस्टम में यदि कर दिए जाए ये जानदार बदलाव, तो बदल सकती है देश की हालत
इंटरनेट डेस्क। इस बात से हम सभी परिचित हैं कि आज देश के एजुकेशन सिस्टम की हालत अच्छी नहीं है। देश के एजुकेशन सिस्टम को वाकई में बदलाव की जरूरत है। ये अहम बदलाव कर के हम अपने देश की हालत सुधार सकते हैं। इसके अलावा सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि कुछ लोग अभी भी समझते हैं कि हमारी शिक्षा प्रणाली एकदम सही है।
लेकिन सही मायनों में देखा जाए तो ये जरा भी सही नहीं है। ना तो छात्र वो कर पा रहे हैं जो वे करना चाहते हैं और ना ही शिक्षा व्यवस्था इतनी अच्छी है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं जो यदि एजुकेशन सिस्टम में अप्लाई हो जाएं तो वाकई क्रांति आ सकती है।
तकनीक के हिसाब से कोर्स में हो बदलाव
हर साल तकनीक में नए नए बदलाव होते रहते हैं लेकिन किताबों में छात्र वही पुराना पढ़ते रहते हैं। इसलिए कोर्स में हर साल तकनीक के हिसाब से बदलाव होने चाहिए। 4-5 सालों में कोर्स में बदलाव करने का विचार जरा भी सही नहीं है।
शिक्षकों को मिले सही भुगतान
युवाओं से आज के समय सामंजस्य की स्थिति और परिवर्तनों के हिसाब से तालमेल बिठाने की सख्त जरूरत है। शिक्षकों को उनकी काबिलियत के हिसाब से सैलरी मिलनी चाहिए। इस से शिक्षक अपने आप को और भी निखारेंगे और अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे।
प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के नियमों पर लगाई जाए लगाम
यह बात हम सभी जानते हैं कि प्राइवेट यूनिवर्सिटीज किसी कोर्स के लिए गवर्मेंट यूनिवर्सिटीज की तुलना में बड़ी रकम वसूलती है। इसलिए इसे शिक्षा देना नहीं बल्कि एक तरह का व्यवसाय कहा जा सकता है। लेकिन इन नियमों पर सरकार को लगाम लगाने की जरूरत है।