महाराष्ट्र के इस कॉलेज ने घटाई MBBS की 40% फीस
महाराष्ट्र के किसी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करना चाह रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर है। फीस रेगुलेटिंग अथॉरिटी ( एफआरए ) ने सत्र 2022-23 के लिए सांगली प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के एमबीबीएस कोर्स की सालाना ट्यूशन फीस 40 फीसदी घटा दी है।
सांगली प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की ट्यूशन फीस अब 8.4 लाख से घटाकर 4.8 लाख रुपये कर दी गई है। राज्य में स्टूडेंट्स के बीच डिमांड में रहे अन्य कुछ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों ने फीस बढ़ाने की मांग नहीं की। जबकि कुछ अन्य मेडिकल कॉलेजों ने फीस में 50 हजार से डेढ़ लाख तक की वृद्धि की है।
प्रकाश मेडिकल कॉलेज की ओर से सब्मिट किए गए पिछले साल के खर्च संबंधी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर फीस रेगुलेटिंग अथॉरिटी ने डॉक्टरी की पढ़ाई की फीस तय की है। टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक इंस्टीट्यूट उपयुक्त कागजातों के आधार पर इस पर समीक्षा करने की मांग कर सकता है।