आप सब छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित कुछ जानकारी शेयर कर रहे है। जो छात्र SSC, Railway, Banking, UPSC तथा अन्य Competitive Exams की तैयारी कर रहे है उनके लिए सामान्य ज्ञान की जानकारी बहुत जरुरी है। क्योकि आजकल किसी भी कम्पटीशन की तैयारी को सफल करने के लिए सामान्य ज्ञान बहुत जरुरी है। वैसे जर्नल नॉलेज का क्षेत्र इतना बड़ा है कि सब कुछ जान लेना किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब तो आने ही चाहिए।

जर्नल नॉलेज छात्रों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होता है। छात्र सामान्य ज्ञान से सम्बंधित तथ्यों को याद तो कर लेते है, लेकिन कुछ समय पश्चात भूल जाते है। अगर आप जर्नल नॉलेज पढ़ रहे हैं तो आपको इन सवालों के जवाब आने ही चाहिए।


1. ICAO का क्‍या मतलब है?
International Civil Aviation Organization

2. राजस्‍थान में कितनी लोकसभा सीटे हैं?
25

3. मानव शरीर में कितने रेड ब्‍लड सेल्‍स होते हैं?
30 ट्रिलियन

4. भारत ने ओलंपिक हॉकी में कब हिस्‍सा लिया?
1928

5. IDA किसे कहा जाता है?
International Development Agency


Related News