CID ऑफिसर कैसे बनें, क्या होती है योग्यता और कौनसा कोर्स करना है जरुरी, जानिए सब कुछ
इंटरनेट डेस्क। ज्यादातर युवाओं का सपना बड़े होकर डॉक्टर या इंजिनियर बनने का होता है लेकिन कुछ ऐसे छात्र छात्राएं भी होते हैं जो कि अपना करियर CID में बनाना चाहते हैं। लेकिन इस बात की उन्हें पूरी जानकारी नहीं होती है कि CID अफसर बनने के लिए उन्हें क्या करना होगा और किस कोर्स का चुनाव करना होगा। एक सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपके पास तेज दिमाज, मजबूत शरीर, किसी भी काम को सुलझाने की काबिलियत होनी चाहिए।
CID यानी Criminal Investigation Department में आपको अलग अलग तरह के क्राइम से जुड़े मुद्दे सुलझाने होते हैं। इनमे धोकाधड़ी, मर्डर, रेप, असॉल्ट केस आदि शामिल होते हैं। CID अफसर को अपराधी को पकड़ने के साथ सबूत भी इक्क्ठा करने होते हैं।
आइये जानते हैं कि CID अफसर कैसे बना जा सकता है।
CID ऑफिसर बनने के लिए योग्यता:-
नागरिकता- उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
शिक्षा- कैंडिडेट्स का 12वीं कक्षा की डिग्री होना जरूरी है।
लेकिन अगर आप एक हाई पोस्ट को ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट किया जाना जरुरी है।
एज लिमिट:- 20 वर्ष से 27 वर्ष
इसके अलावा रिजर्वेशन के अनुसार एज लिमिट में छूट भी दी जाती है।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 वर्ष (20 वर्ष से 32 वर्ष के लिए)
ओबीसी श्रेणियों के लिए 3 साल (20 वर्ष से 30 वर्ष)
CID बनने के लिए फिजिकल क्वालिटीज
पुरुषों के लिए - 165 सेमी
महिलाओं के लिए -150 सेमी
पहाड़ी कह्स्त्रों के पुरुषों और आदिवासी के लिए ऊँचाई - 5 सेंटीमीटर
छाती-76 सेंटीमीटर, फुलाकर
नेत्र-दृष्टि (चश्मा के साथ या बिना) -डिस्टेंट विजन: 6/6 एक में और दूसरी में 6/9
पास की दृष्टि: एक आँख में 0.6 और अन्य आँख में 0.8
CID Officer परीक्षा के लिए प्रयास :
सामान्य श्रेणी के लिए - 4 प्रयास
एससी/एसटी श्रेणी के लिए - कोई सीमा नहीं
ओबीसी श्रेणी के लिए - 7 प्रयास
CID अधिकारी के लिए सिलेक्शन प्रोसेस
इसके लिए रिटर्न एग्जाम और इंटरव्यू होता है।
सिलेक्शन प्रोसेस
रिटर्न एग्जाम
फिजिकल एग्जामिनेशन
इंटरव्यू
परीक्षा पैटर्न
यह दो भागों में विभाजित है। भाग 1 और भाग 2
भाग 1 2 घंटे का होता है और यह 200 नंबर का पेपर होता है इसमें सामान्य इंटेलिजेंस + रीज़निंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा संख्यात्मक योग्यताएं और इंग्लिश की नॉलेज भी आपको होनी चाहिए।
भाग 2 4 घंटे का होता है और यह 400 नंबर का पेपर होता है। अंकगणितीय क्षमता के 100 प्रश्न आते हैं जिन्हे हल करने के लिए 2 घंटे मिलते हैं। अंग्रेजी भाषा के 200 जिन्हे 2 घंटे में हल करना होता है। इसके बाद साक्षात्कार 100 नंबर का होता है।
सैलरी
रैंक के साथ सैलरी अलग अलग होती है लेकिन शुरुआत में सैलरी 8000-24500 रुपये के बीच मिलती है। सैलरी के अलावा सिविल सेवर्स विभिन्न भत्ता प्राप्त करते हैं। जैसे कि ग्रेड वेतन, महंगाई भत्ता, छुट्टी यात्रा भत्ता, चिकित्सा और आवास आदि.