CTET 2018: ये होगा परीक्षा का पूरा पैटर्न, जानिए पास होने के जरूरी नंबर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2018) 9 दिसंबर को होने वाला है। परीक्षा शुरू होने से पहले बोर्ड ने अपनी आधिकारिक साईट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो वह वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दे कि यह देश भर के 92 शहरों के 2296 परीक्षा केंद्रों पर 20 भाषा में आयोजित की जाएगी।
आज हम आपको परीक्षा के सेलेबस से जुडी जानकारी देने जा रहे है। पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा, जबकि पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक होगा।
पास होने के जरूरी नंबर
सीटेट परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों के 60 प्रतिशत अंक आने अनिवार्य है। एसएससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को इसमें 5 नंबर की छूट दी गई है। सीटेट परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद ये मिलने वाला सर्टिफिकेट 7 सालों के लिए मान्य होगा।
CTET 2018 सेलेबस
पेपर 1 ( कक्षा पहली से 5वीं तक )
हर प्रश्न एक नंबर का होगा.
- बाल विकास और अध्यापन (30 प्रश्न)
- भाषा I (30 प्रश्न)
- भाषा II (30 प्रश्न)
- गणित (30 प्रश्न)
- पर्यावरण अध्ययन (30 प्रश्न)
पेपर 2 ( कक्षा 6 से 8 तक)
- बाल विकास और अध्यापन- (30 प्रश्न)
- भाषा I- (30 प्रश्न)
- भाषा II- (30 प्रश्न)
-गणित और विज्ञान(गणित और विज्ञान शिक्षकों के लिए)- (6 0 प्रश्न)
- सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान(एसएसटी के शिक्षकों के लिए)- (60 प्रश्न)
CTET 2018 परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा में 2 पेपर होंगे जिसमे से पहला पेपर कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा। वही दूसरा पेपर कक्षा 2 से 6 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा। CTET परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे।
पेपर 1 में 150 सवाल होंगे और कुल 150 अंकों का होगा। पेपर 2 में भी 150 सवाल होंगे और 150 अंकों का होगा।
परीक्षा 20 भाषाओं में होगी। उम्मीदवार 22 भाषाओं में से अपने पसंद की किसी एक भाषा में परीक्षा दे पाएंगे। इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, असमी, बांग्ला, गारो, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, संस्कृत, नेपाली, उड़िया, पंजाबी,तमिल, तेलुगू, तिब्बती और उर्दू शामिल है।