बड़ी खबर: 10वीं व 12वीं की बची परीक्षाएं नहीं होंगी, एसेसमेंट के आधार दिए जाएंगे नंबर
कोरोना की वजह से देश का पूरा सिस्टम बिगड़ चूका है, देश में आए दिन कोरोना मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है, कैबिनेट बैठक में बुधवार को भूपेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब 10वीं 12वीं की स्थगित हुई परीक्षाएं नहीं होंगी। इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति जारीकर सरकार के निर्णय से अवगत करवाया।
अपने निर्णय में कहा कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को नंबर दिए जाएंगे। बता दें कि 12वीं की भूगोल और वोकेशनल विषय बचे हुए हैं। वहीं 10वीं क्लास के 10 विषयों की परीक्षाएं होनी थी।
राज्य सरकार ने आज अहम फैसला लेते हुए बची हुई परीक्षाएं नहीं लेने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाल ही में 3 मई को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की शेष परीक्षाएं एक बार फिर से स्थगित किया था।