हर मां ध्यान दें, बच्चे की पढ़ाई के साथ बहुत जरूरी हैं ये एक्टिविटीज
इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा कि घर में मां और पापा किसी बच्चे को हमेशा पढ़ने पर जोर देते हैं। वह दिन में बार-बार उन्हें पढ़ाई करने के लिए कहते हैं। इसी बीच बच्चा बार-बार यह सुनकर आखिरकार पढ़ने लग ही जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इस तरह से पढ़ाने बैठाने से वो मन लगाकर पढ़ पाता होगा? जी नहीं, क्योंकि उसको पढ़ाई के साथ और भी कई एक्टिविटीज की जरूरत होती है।
हर बच्चे के लिए पढ़ाई के साछ कई तरह की एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी जरूरी होती है। बच्चे की अच्छी और पूरी तरह से ग्रोथ के लिए उसको इस तरह की एक्टिविटीज में बिजी रखना चाहिए। आज हम आपको और हर माता-पिता को कुछ ऐसी एक्टिविटीज बताने जा रहे हैं जो कि हर बच्चे के लिए बहुत ही जरूरी है।
ग्रुप डिस्कशन-
हर बच्चा सिर्फ घर में ही रहने के कारण थोड़ा शर्मीला और हिचकिचाहटी स्वभाव का बन जाता है। किसी भी बच्चे के लिए ये जरूरी होता है कि वह अपनी सारी बात सामने रखें। किसी भी तरह की हिचकिचाहट को दूर करने के लिए बच्चे को ग्रुप डिस्कशन जैसी एक्टिविटीज में ले जाना चाहिए। ग्रुप डिस्कशन में जाने से आपके बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
खेल-कूद-
शारीरिक और मानसिक विकास को बनाए रखने के लिए हर बच्चे के लिए खेलना और कूदना बहुत जरूरी है। खेल से बच्चों का मानसिक विकास होता है। खेल भावना बढ़ने से दूसरों को समझने की शक्ति बढ़ती है। इसके अलावा वो आगे चलकर खेल में कुछ अच्छा कर सकते हैं।
डांसिंग और सिंगिंग-
आजकल ऑफबीट का जमाना है ऐसे में पढ़ाई के साथ मल्टी टैलेंटेड होना बहुत जरूरी है, इसलिए अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ डांस और सिंगिंग जैसी एक्टिविटीज में भी भेजना चाहिए। भविष्य में चलकर वे इन क्षेत्रों में एक शानदार करियर भी बना सकते हैं।
आर्ट-
आर्ट किसी की भी भावनाओं को बाहर निकालने के काम आता है। अगर बच्चों को बचपन में ही आर्ट से लगाव पैदा कर दिया जाता है तो वो आगे चलकर इस क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं।