नौकरी का सुनहरा मौका अब आपके हाथ में है , महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियरिंग और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग पदों के लिए 217 भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल रखी गई है।


आधिकारिक वेबसाइट
www.mpsc.gov.in

इस परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। प्रारंभिक परीक्षा 17 मई को है।

अगर परीक्षार्थी इसमें भी सफल रहा तो इसके बाद उसका चयन प्रक्रिया के लिए उसका इंटरव्यू होगा। ये नौकरियां ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए है और ऐसे में इनमें सैलरी क्राइटएरिया भी भिन्न-भिन्न है। ग्रुप ए में चयन होने पर अभ्यर्थियों को हर महीने 56,100 से 1,77,500 रुपये सैलरी मिलेगी। जबकि ग्रुप बी के अभ्यर्थियों के लिए सैलरी मापदंड 41,800 से 1,32,300 रुपये प्रति महीने रखा गया है।

Related News