दुनिया में बहुत ही ऐसी चीजें हैं जिनके होने का कारण हमको पता नहीं है। हम इनका जवाब ढूंढ़ने की कोशिश भी नहीं करते और अपने मन से ही राय बना कर उस उत्तर को सच मानने लगते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही सवाल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका उत्तर आपको भी नहीं पता होगा।

क्या आपने कभी सोचा कि आखिर टोपी के ऊपर एक बटन के क्यों होता है? नहीं, तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

दरअसल टोपी को एक सिंगल नहीं बल्कि 8 त्रिभुजाकार हिस्सों को जोड़कर बनाया जाता है। इस से उन हिस्सों को आपस में तो सिलाई से जोड़ा जा सकता है लेकिन एक साथ इस तरह उन्हें जोड़ना आसान नहीं है इसलिए एक बटन का इस्तेमाल किया जाता है जिस से कि सिले हुए टुकड़े टोपी के शेप में रहे और बटन की मदद से आसानी से सिलाई भी हो जाती है।

पहले ऐसे नहीं था टोपी का डिजाइन

हालांकि पहले की टोपी का डिजाइन अलग होता था इसलिए उनमे यह बटन भी नहीं होता था। लेकिन फिर बटन का इस्तेमाल करके टोपी बनाई जाने लगी और ये आज भी जारी है।

आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा? हमें अपनी राय कमेंट्स के माध्यम से बताना ना भूलिएगा।

Related News