जब हम नया फोन खरीदते हैं तो कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद फोन काफी स्लो हो जाता है और हैंग होने लगता है। कई बार सेम मॉडल किसी के पास होता है तो आपका फोन सही काम नहीं कर रहा हो लेकिन सामने वाले का अच्छे से काम करता है। ऐसा इसलिए क्योकिं आपके फोन का स्पेस फुल हो चूका होगा। इस से फोन बार बार हैंग होता है और स्लो भी चलता है। कई बार हमें पता भी नहीं होता कि फोन में ऐसी चीजें हो जाती है जो स्पेस घेर लेती है।

अगर आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल कभी हैंग न हो तो ऐसे में आपको अपने फोन स्पेस की जांच करते रहना जरूरी है और इसे क्लियर भी करते रहिए। इसके साथ ही मोबाइल अपडेट आने पर उसके सिस्टम को भी अपडेट करते रहें।

ऐसे बढ़ाएं फोन का स्पेस
आप जब भी कोई ऐप डाउनलोड करें और जब आप उसका उपयोग करना बंद कर देते हैं तो उसे अनइनस्टॉल कर दें। ऐप्स को सीक्वेंस से रखें जिस से किसी ऐप को ढूंढने में परेशानी ना हो।

फूलन देवी: वो खुंखार डकैत जिसने बलात्कार का बदला लेने के लिए 22 ठाकुरों की ले ली जान

अपनी होम स्क्रीन को व्यवस्थित करें। अलग-अलग टाइप के फोल्डर्स बना कर आप फोन के स्पेस को व्यवस्थित कर सकते हैं।

सोनिया गांधी के पास वर्तमान में है इतनी संपत्ति, जानकर रह जाएंगे हैरान

आपके मोबाइल में जो भी जरूरत के मैसेज, जीआईएफ, गेम, वीडियो, फोटो न हों उन्हें तुरंत डिलीट कर दें। जब आप फालतू की चीजें डिलीट कर देंगे तो फोन काफी फ़ास्ट काम करने लगेगा। फोन में सेटिंग रखें जिस से कुछ टाइम पीरियड खत्म होने के बाद ये फोटोज, वीडियोज अपने आप डिलीट हो जाएं।

Related News