64MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ Realme 7i भारत में लॉन्च, कीमत है मात्र 11,999 रुपये
रियलमी ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 7i लॉन्च कर दिया है। फोन दो वेरियंट 4जीबी रैम+64जीबी और 4जीबी रैम+128जीबी में लॉन्च किया गया है। इसके 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, क्वॉड कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर दिए गए हैं।
Realme 7i के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है, इसमें 4GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP के दो और सेंसर्स दिए गए हैं,सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर माउंटेड है,इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।