भारत में सबसे ज्यादा फोन बेचती है ये कंपनी,वजह जानकर आप भी खरीदने को हो जायेंगी तैयार
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी पिछले काफी समय से अपने नए 5 कैमरे वाले स्मार्टफोन को लेकर चर्चा में थी। हम बात कर रहे हैं Xiaomi Mi CC9 Pro स्मार्टफोन की। इस स्मार्टफोन की मुख्य खासियत इसका कैमरा डिपार्टमेंट ही है। वैसे तो इन दिनों शाओमी नंबर 1 कंपनी में चल रही है, हर कोई इसी कंपनी का फ़ोन खरीदना चाहता, क्योकि इसके पीछे का एक मात्र वजह है कि इस कंपनी का फ़ोन बहुत ही सस्ता आता है।
सबसे पहले बात करते हैं फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की। फोन 6.47 इंच के कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन का रेजॉलूशन फुल एचडी+ है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर चलने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,260mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।
फोन के रियर में आपको 108 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा।सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा डिस्प्ले में दिए गए डॉट नॉच में मौजूद है।
कीमत के विषय में जानकारी देते हैं आपको बताना चाहेंगे कंपनी ने Mi CC9 प्रो को अभी केवल चीन में लॉन्च किया है। चीन में इस फोन के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 28000 रुपये) रखी गई है। वहीं, फोन का 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 3,099 (करीब 31,000 रुपये) और 8जीबी रैम+256 GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 3,499 युआन (करीब 35,000 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है।