UIDAI अपने mAadhaar ऐप यूज़र्स के लिए अच्छी खबर लाया है। इस ऐप में एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसका फायदा यूजर्स उठा सकते हैं। mAadhaar में 4-digit passcode जोड़ा गया है जिस से पिन के जरिए आप अपनी ऐप को सेफ रख सकते हैं।

ये 4 स्मार्टफोन हैं सबसे बेस्ट जिनकी कीमत ₹10000 और रैम है 4 जीबी

इस फीचर को यूजर्स ‘My Aadhaar’ सेक्शन में किसी प्रोफाइल, जैसे आधार लॉक/अनलॉक, बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक, VID जेनेरेटर, eKYC आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं।

mAadhaar एक नया ऐप है जो कुछ हफ़्तों पहले ही लॉन्च हुआ है। इसकी मदद से यूज़र्स अपनी सारी इनफार्मेशन कहीं भी दिखा सकते हैं। इस ऐप में आधार कार्ड होल्डर का रजिस्टर्ड नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, एड्रेस, जेंडर और फोटो आदि से जुड़ा मौजूद होता है।

आंधी की तरह बिक रहा है सैमसंग का यह स्मार्टफोन, कीमत है मात्र 8999

Vodafone के 129 रू के धांसू प्लान ने मार्केट में ग्राहकों के बीच बढ़ा दी है खलबली

UIDAI का mAadhaar ऐप पहले भी मौजूद था लेकिन UIDAI ने जब ये नया ऐप लॉन्च किया तो यूजर्स से पुराने ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए कहा था और फिर नए ऐप को इंस्टाल करना था।

Related News