ये है IPL इतिहास के हर सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी, जानिए नाम
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग आइपीएल है। अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के 12 संस्करण खेले जा चुके हैं, जबकि गुरुवार 19 दिसंबर को 13वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ है। केकेआर ने कोलकाता में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस को साढ़े 15 करोड़ रुपये में खरीदा है।
आपको बता दे आइपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रकम में बिकने वाले खिलाड़ी भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह हैं, जिन्हें साल 2015 में 16 करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा था।
लेकिन IPL के सबसे पहले संस्करण में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी थी, जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 करोड़ रुपये में साल 2018 में खरीदा था।