पिछले 5 वर्षों में गेंदबाजों के लिए महाकाल साबित हो रहा है ये खिलाड़ी
क्रिकेट जगत की बात करे तो ये ऐसा खेल है जिसे हर कोई देखना पसंद करता है। वैसे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी की बात करे तो रोहित शर्मा इन दिनों काफी चर्चे में है। इन दिनों होने वाले मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली है। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े।)
यह तो सभी जानते ही हैं कि यह पहला मौका नहीं था, देखा जाए तो पिछले 5 वर्षों में हिटमैन के बल्ले से क्रिकेट फैन्स को इस तरह कई तूफानी और ऐतिहासिक पारी देखने को मिली है। मौजूदा दौर के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली भी कई मामले में उनसे पिछड़े नजर आते हैं।
वर्ल्ड कप से अब तक यूं बरसे हैं रन राजकोट में खेला गया दूसरा मैच रोहित के टी-20 इंटरनैशनल करियर का 100वां मैच थे, जिसे यादगार बनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हाल ही में खत्म हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्होंने 500 से अधिक रन ठोके थे, जिसमें लगातार 3 मैचों में 3 शतक भी शामिल थे।