ये है भारत की सबसे ज्यादा लंबे समय तक टिकने वाले प्रधानमंत्री, क्या नरेंद्र मोदी तोड़ पाएंगे इनका रिकॉर्ड !
भारत में आजादी के बाद यानि 1947 से लेके 2019 तक कुल मिलकर अबतक 14 प्रधानमंत्री बने इनमे से 3 पीएम ऐसे रहे है जो काफी लम्बे समय तक प्रधामंत्री की कुर्सी पर टिके रहे है। आज हम आपको ऐसे 3 प्रधानमंत्री के बारे में बताने जा रहे है,जो सबसे ज्यादा लंबे टिकने वाले पीएम बने,
1 जवाहर लाल नेहरू :जवाहर लाल नेहरू ने आजादी के बाद 5 अगस्त 1947 को पीएम का पद संभाला था उसके बाद 27 मई 1964 तक यानि की 16 साल 286 दिनों तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहे ये एक रिकॉर्ड है।
2 इंदिरा गाँधी :इंदिरा गाँधी का नाम इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर आता है। 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार पीएम बनी रहीं इसके बाद दूसरी बार 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक पीएम का पद संभाला यानि की हत्या से पहले वो 4 साल तक 291 दिनों तक पीएम बनी रही।
3 मनमोहन सिंह :मनमोहन सिंह ने गाँधी खानदान के बाद सबसे जायदा दिनों तक देश पर राज किया मनमोहन सिंह के नाम 3,656 दिनों तक पीएम बने रहने का रिकॉर्ड है।