प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने भाषणों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। जब वो मौके पर भाषण देते है तो जनता उनके भाषण को बहुत ही ध्यान से सुनते है। उनका भाषण काफी मज़ेदार होता है, क्योंकि वो कई तरह के जुमले और चुटकुलों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि ये भाषण में लिखी हुई बाटे वाकई में नरेंद्र मोदी के दिमाग में उपज रही है अगर आपको ऐसा लगता है तो हम बता दें कि ऐसा है नहीं है।

दरअसल, उनके भाषण और जुमले तैयार करने के लिए एक पूरी टीम है, जो काफी रिसर्च के बाद उनके भाषण को रोचक बनाती है। चलिए आपको बताते हैं लोग जो मोदी का भाषण लिखते है कोण है वो लोग।

१ – जगदीश ठक्कर, पीआरओ –ये पीएम के पीआरओ हैं, मोदी जब सीएम थे, तब भी ठक्कर उनके पीआरओ थे, ये मोदी के काफी नजदीकी और भरोसेमंद लोगो में शामिल हैं।

२ – यश गांधी और नीरव के. शाह- दोनों गुजराती हैं और पीएमओ में रिसर्च ऑफिसर हैं। यश गांधी और नीरव के शाह पीएम के भाषणों से लेकर सभी विषयों पर रिसर्च इनपुट मुहैया कराते हैं।

३ – हिरेन जोशी (ओएसडी-आईटी)- यह पहले मीडियाकर्मी थे. अभी पीएम की कोर टीम में हैं. पीएम को ऐसे बिंदु देते हैं, जो जनता से जुड़े होते हैं और सुर्खियां बटोरते हैं।

४ – प्रतीक दोषी (ओएसडी- रिसर्च एंड स्ट्रैटजी)- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से पढ़े हैं. 2007 में मोदी से जुड़े. मोदी सरकार के स्ट्रैटजिक इनिशिएटिव के लिए काम करते हैं. मोदी के भाषणों के लिए रिसर्च भी करते हैं।

Related News