Sushant case :पॉलीग्राफ टेस्ट से भी नहीं सुलझी देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री, क्या सुशांत के मौत का खुुलेगा राज?
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है या फिर उन्होंने आत्महत्या की है? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने पर विचार कर रही है। आपको बता दे देश अब तक ये टेस्ट 2 बार हो चुकी है।
बात करे देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरुषि हत्याकांड (Aarushi Tawlar murder case), जो 12 साल बाद भी अंजाम तक नहीं पहुंची है। लोग भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या सीबीआइ पॉलीग्राफ टेस्ट की मदद से सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज दुनिया के सामने ला पाएगी।
गौरतलब है कि 2008 में हुए आरुिष-हेमराज मर्डर में सीबीआइ की पहली टीम को आरुषि तलवार हत्याकांड में कंपाउंडर कृष्णा, राजकुमार और विजय पर इसलिए शक था क्योंकि इन लोगों ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट में ऐसी कई बातें बोली थी जिसने यह पता लगता था कि ये लोग हत्या के दोषी हैं। वहीं, दूसरी ओर डॉक्टर राजेश तलवार और नुपुर तलवार के नार्को या पॉलीग्राफ में ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई थी, जिनसे इन लोगों के अपराध में शामिल होने की संभावना पैदा होती हो। नतीजा यह हुआ कि नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के आधार पर जांच ही आगे नहीं बढ़ी। ऐसे में यह केस 12 साल बाद भी अनसुलझा है।