कांग्रेस की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का नाम दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में शुमार किया जाता है। वह मौजूदा भारतीय राजनीति में प्रमुख स्‍थान भी रखती हैं। इटली में जन्मीं सोनिया की शादी राजीव गांधी से हुई थी। लेकिन आज हम सोशल मीडिया पर शेयर ऐसे पोस्‍ट और फोटोज का जिक्र करेंगे जिन्‍हें सोनिया गांधी की तस्‍वीरें बताकर शेयर किया गया था। जबकि इन तस्‍वीरों की सच्‍चाई कुछ और ही है।

प्रियंका गांधी को याद आई उस रात की कहानी, जब बेड पर आकर सो गया था गार्ड

सोशल मीडिया पर शेयर ऐसे पोस्‍ट से काफी विवाद भी हुआ था, यह कोई पहली घटना नहीं है, ऐसे बहुत सी तस्वीरें के जरिये सोनिया गांधी को बदनाम करने की कोश‍िश की गई है। कई बार फोटोशॉप की हुई तस्वीरों को पोस्ट कर सोनिया गांधी के चरित्र पर सवाल उठाए गए हैं।

जब पति फिरोज गांधी ले रहे थे अंतिम सांस, तब केरल में इंदिरा गांधी कर रही थी ये काम

बात करे ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ फेसबुक पेज ने सोनिया गांधी और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम के बीच बैठक की एक फोटोशॉप की गई तस्वीर शेयर की थी। इसमें दिखाया गया था कि सोनिया गांधी राष्‍ट्रपति मौमून अब्‍दुल की गोद में बैठी हुई हैं। इस तस्‍वीर को 36,000 से भी अधिक शेयर किया गया।

Related News