सोशल मीडिया पर 1000 रुपए के नए नोट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर धड्ड्ले से वायरल किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि (RBI) ने ‘आज’ 1000 रुपए का नया नोट जारी किया है। यह तस्वीरें फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर काफी शेयर की जा रही हैं। लेकिन क्या

वाकई में RBI नोट जारी कर रहा है? हम इस बात का पता लगाएंगे।

क्या है सच-
जो फोटोज वायरल की गई है उनके ऊपर दाईं ओर ‘Artistic Imagination’ लिखा हुआ है। जिस से ये साफ़ हो जाता है कि ये तस्वीरें असली नहीं है। इसके अलावा आप ये भी देख सकते हैं कि जहाँ पर ‘मैं धारक को एक हजार रुपये अदा करने का वचन देता हूं’ वहां महात्मा गांधी के सिग्नेचर है जबकि इस जगह गवर्नर के सिग्नेचर होते हैं।

इस से पहले ये भी कहा जा रहा था कि RBI 2000 रुपए के नोटों को बंद करने वाला है। लेकिन इनमे भी कोई सच्चाई नहीं है। ये न्यूज़ भी फर्जी थी। जब भी RBI किसी भी नए नोट को जारी करेगा उस से पहले ही जानकारी देगा।

Related News