क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इमरान खान की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो काफी रोचक है। इमरान खान का जन्म 5 अक्टूबर, 1952 को लाहौर के एक पश्तून परिवार में हुआ, उनका पूरा नाम इमरान अहमद खान नियाजी हैं।

6GB रैम के साथ आने वाले ये 5 फोन हैं सबसे दमदार, कभी नहीं होते हैंग

इमरान ने 1996 ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी बनाकर राजनीति में कदम रखा इमरान कई सालो से पाकिस्तान की राजनीती में एक बड़ा चेहरा मन जा रहे है। पार्टी अध्यक्ष रहते हुए खान ने पहली बार साल 2002 के आम चुनावों में मियांवाली से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

वो सबसे खूबसूरत रानी जिसके बारे में सबसे ज्यादा लिखा गया, कंपनियां नाम से बेचती है ब्यूटी प्रोडक्ट्स

इमरान खान ने अपनी लाइफ में तीन शादियां की है। पहली शादी 16 मई 1995 में जेमाइमा गोल्डस्मिथ से की, दूसरी शादी 2015 में ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान से रचाई लेकिन 10 महीने बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया और तीसरी शादी साल 2018 में बुशरा मानेका से की हैं।

परमाणु बम भी श्री कृष्ण के इन 4 महान अस्त्रों के सामने कुछ नहीं है, जानिए इनके बारे में

बुशरा के साथ वह अभी भी रहते हैं। इमरान कुल 7 बच्चो के पिता है। पहले 2 उनके पहली पत्नी से और बाकि के पांच उनकी तीसरी पत्नी से है।

Related News