नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोसकभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है। वाराणसी में आखिरी चरण में चुनाव होने है। तो वहीं पीएम मोदी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद अतीक अहमद ने मैदान छोडने का ऐलान किया है। दरअसल, अतीक अहमद ने मीडिया को जारी पत्र में पेरोल ने मिलने को चुनाव मैदान से हटने की वजह बताई है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के चुनाव एजेंट वकील शहनवाज आलम ने रविवार को अतीक का नैनी जेल से लिखा पत्र मीडिया को जारी किया। इस जारी पत्र में अतीक ने चुनाव मैदान से हटने की भी बात लिखी है। इस पत्र में लिखा कि भारत में लोकतंत्र की जड़े बहुत मजबूत है, लेकिन ऐसी विचारधारा के लोग मौजूद है। जो लोकतंत्र को समाप्त कर हिटलरशाही लाना चाहते है।


आपको बता दें कि अतीक अहमद ने वाराणसी लोसकभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने चुनाव प्रचार करने के लिए ​पैरोल की अर्जी दी थी। पिछले दिनों एमपी, एमएलए कोर्ट और उसके बाद हाई कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी थी।


दरअसल, नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के कारण बैलेट यूनिट पर अतीक अहमद का नाम और चुनाव चिन्ह अंकित रहेगा।

Related News