पाकिस्तान की एक और घटिया हरकत, वार म्यूजियम में रखा विंग कमांडर अभिनंदन का पुतला
भारत के खिलाफ दुष्प्रचार को बढ़ावा दे रहे पाकिस्तान की एक और घटिया हरकत सामने आई है। पाकिस्तान ने कराची स्थित वॉर म्यूजियम में भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का कैदी जैसा पुतला लगाया है, जिसमें पाकिस्तानी सैनिक अभिनंदन को घेरे हुये दिख रहे है। पाकिस्तानी पत्रकार व राजनीतिक कमेंटेटर ने यह फोटो शेयर की है।
बता दें कि फरवरी में जब विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान के कब्जे में थे तो पाकिस्तानी वायुसेना ने उनका एक वीडियो जारी किया था. उस वीडियो में दिख रहा था कि विंग कमांडर अभिनंदन के हाथ में एक कप था और वह चाय पी रहे थे। इस दौरान उनसे पाक अधिकारी जानकारी मांग रहे थे, लेकिन अभिनंदन ने जानकारी देने से मना कर दिया था. इसके बाद जब उनसे पूछा गया था कि चाय कैसी है। उन्होंने जवाब में कहा था, 'चाय बहुत ही शानदार है, धन्यवाद.'
पाकिस्तान के पत्रकार अनवर लोधी ने ट्विटर पर लिखा है कि “पाकिस्तानी सेना ने संग्रहालय में अभिनंदन का पुतला लगाया है। इसे और दिलचस्प बनाया जा सकता था, अगर पुतले के हाथ में शानदार चाय का कप पकड़ा दिया जाता।