आज पीएम मोदी करने जा रहे हैए देश के सबसे एक्सप्रेस का शिलान्यास ,यहां जाने क्यों चुना उन्होंने यूपी के इस स्थान को
गंगा एक्सप्रेस के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूहेलखंड के शाहजहांपुर को चुना इस स्थान के भी काफी खास सियासी मायने हैं।
मोदी अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के जरिए आर्थिक तरक्की की इबारत लिखते हुए सिलाना के मंच से रूहेलखंड और मध्य अवध के 50 विधानसभा सीटों के मतदाताओं को अपनी ओर करेंगे।
रूहेलखंड में भाजपा के किले को सुरक्षित करने का यह राजनीतिक दांव भी है 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी से देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस की नींव रखेंगे शिलान्यास समारोह में बरेली मंडल के चारों जिलों के लोग शिरकत करेंगे।