डॉक्टरों की पर्ची के कोने में Rx क्यों लिखा होता है? जानकर हैरान रह जाएंगे
आप सभी का अपनी जिंदगी में कभी ना कभी तो डॉक्टर के पास जाना हुआ ही होगा और जब डॉक्टर के पास जाकर हम दवाई लेकर आते हैं तो वो एक पर्ची में अपनी दवाई के बारे में लिखकर देता है। हम अक्सर पर्ची में लिखी दवाई पर ही ध्य़ान देते हैं क्योंकि वो ही हमारे काम की है लेकिन कुछ और भी पर्ची में ऐसा होता है जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है।
जानिए क्यों अनारकली को अकबर ने दिया था इतना दर्दनाक मौत
आज हम जिस सवाल के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो कुछ लोगों के दिमाग में आता है लेकिन कभी गौर नहीं करते हैं। आज हम बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही सवाल का जवाब, जी हां, क्या आपने डॉक्टरों की पर्ची के कोने में कभी देखा है कि उसके कोने में Rx लिखा होता है, आपके मन में इसका मतलब जानने की जिज्ञासा हुई तो होगी, तो चलिए आज हम आपकी ये जिज्ञासा दूर कर देते हैं।
कौन सा जानवर अपनी जीभ कभी बाहर नहीं निकाल सकता, जानिए जवाब
दरअसल डॉक्टरों की पर्ची के कोने में जो Rx लिखा हुआ होता है वो लैटिन भाषा से है। जिसका मतलब होता है Take । हिंदी में देखें तो इसका मतलब हुआ ‘लेना’। जाहिर तौर पर यह कहा जा सकता है कि डॉक्टर आपको यह कह रहा है कि आप ये दवाई समय पर ले लेना।
इसके पीछे का इतिहास अगर हम आपको बताएं तो हमारे मेडिकल क्षेत्र में यूनान यानि मिस्त्र का बहुत बड़ा हाथ है। मिस्त्र में एक देवता हुआ करते थे जिनकी आंख की डिजाइन Rx की तरह होती है। इसलिए तब से अच्छे स्वास्थ्य के प्रतीक के रूप में भी इसे लिखा जाने लगा।