₹20 लाख रुपए प्रति किलो में बिकता है भारत में मिलने वाला ये कीड़ा
आपने कई महंगी चीजों का नाम सुना होगा। जिनमे सोना, चांदी, डायमंड आदि शामिल है। इनकी कीमत हजारों या लाखों में होती है लेकिन क्या आपने किसी ऐसे कीड़े के बारे में सुना है जिसकी कीमत लाखों में हैं।
सर्जरी के बाद पुरुष से औरत बनकर लोगों के दिलों पर राज करते हैं ये 3 सितारे
उत्तराखंड के 4 से 5 हजार मीटर की ऊंचाई पर बर्फीले क्षेत्र में बुग्याल नामक घास उगती है जहां लोग इसे ढूंढते हैं। जब सर्दी के मौसम में बर्फ पिघलने लगती है तो ये कीड़ा पैदा होता है। लेकिन तेज सर्दी में ये मर जाता है। जब ये कीड़ा मर जाता है तो इस कीड़े के शरीर से एक तने के समान कुछ बाहर निकलता है जो बाद में फटने के बाद फिर से एक कीड़े को जन्म देता है।
कीड़ा जड़ी और यार्सा गुम्बा नामक इस फफूंद की कीमत करीब 20 लाख रूपये प्रति किलो तक होती है।अगर आप सोच रहे हैं कि ये कीड़ा क्या काम आता है तो बता दें कि इसका इस्तेमाल दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है। चीन भी इस कीड़े का आयात भारत से करता है।
रोजाना 40 सिगरेट और 40 कप चाय पी जाती है बॉलीवुड की ये अभिनेत्री
यह कीड़ा तस्करी कर नेपाल जाता है और वहां से यह चीन पहुंचता हैं। इस कीड़े से दवाई बनती है जो पुरुष के अंदर प्रचंड मात्रा में उन्माद पैदा करती है।