मुगल काल में इस स्त्री को पाने की इक्छा रखते थे सभी पुरुष, जिसने दिया था 14 बच्चों को जन्म
इतिहास में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिन्हे लोग आज भी याद करते हैं । वैसे आज हम जिस घटना का जिक्र कर रहे है वो मुगल काल की है। आज हम आपको एक ऐसी स्त्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी गिनती सबसे खूबसूरत महिलाओं में होती थी। उनका नाम मुमताज है। मुमताज का निकाह शाहजहां से 10 मई 1663 ईस्वी में हुआ था।
दिवाली आने तक घर में रोज सुबह करें यह 4 काम, प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी
मुमताज शाहजहां की तीसरी बीवी थी, मुमताज की ही याद में शाहजहां ने ताजमहल बनाया था जो कि आगरा में है। मुमताज को शाहजहां सबसे अधिक प्रेम किया करते थे। मुमताज ने शाहजहां से निकाह करने के बाद 14 बच्चों को जन्म दिया जिसमें से 3 जन्म होने से पहले और 4 बच्चे किशोरावस्था में मर गये थे।
5 साल की उम्र में ही मां बन गई थी ये बच्ची, दिया साढ़े छह किलो के बच्चे को जन्म
मुमताज के इन 14 बच्चों में से ही एक कट्टर मुस्लिम शासक औरंगजेब भी था, यह कहा जाता है कि मुमताज की मृत्यु अपने 14वें बच्चे को जन्म देने के समय ही हुई थी।