मलंग के ट्रेलर में ग्रीन गाउन में बेहद ही हॉट अंदाज में नजर आई दिशा पटानी, देखें तस्वीरें
दिशा पटानी हर लुक में बेहद ही खास नजर आती है। वे मलंग के फोटो ट्रेलर लॉन्च में काफी खास अंदाज में नजर आई। 6 जनवरी को दिशा एक शाइनिंग ग्रीन ड्रेस में नजर आई।
क्या दीपिका प्रेग्नेंट हैं? रिपोर्टर के पूछने पर दीपिका ने दिया ऐसा दो टूक जवाब...
इस गाउन में उनका अंदाज बेहद ही खास लग रहा था। ये ड्रेस एक साइड से कट है। इसमें दिशा बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आ रही है। उनका स्लिम फिगर इसमें बेहद ही शानदार लग रहा है।
बिग बॉस के घर में महा ड्रामा, शहनाज ने मारी सिद्धार्थ को चप्पल, जड़ा थप्पड़
हरे रंग के शिमरी गाउन में दिशा पाटनी कमाल लग रही हैं। थाई हाई स्लिट बॉडी मोनोक्रोम शिमरी ड्रेस की डीप स्लीव बेहद खूबसूरत है।
दिशा ने कर्ली हेयर लुक को चुना और अपने मेकअप को काफी मिनिमल रखा। उन्होंने ग्रीन ड्रेस के साथ ग्रीन आईलाइनर को चुना। वाकई दिशा का ये लुक लोगों को अपना दीवाना बना रहा है।