बिग बॉस 13 : आसीम से लड़ाई के बाद क्या सिद्धार्थ को घर से किया जायेगा बेघर
बिग बॉस सीजन 13 की बात करे तो आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता रहता है, वैसे इस सीजन काफी लड़ाई देखने को मिल रही है। जो कि हमें बाकी सीजन में इतनी देखने को नही मिली थी। कुछ ही दिन पहले मधुरिमा और विशाल के बीच लड़ाई के बाद उन्हें बिग बॉस ने जेल की सजा सुनाई थी।
अब लेटेस्ट एपिसोड में एलीट क्लब टास्क को लेकर सिद्धार्थ और आसीम के बीच एक बार फिर लड़ाई हो गयी है। अब बात ये है कि ये लड़ाई कोई छोटी मोटी लड़ाई नहीं है ये बहुत ही भयानक लड़ाई है।
आपको बता दें कि एलीट क्लब टास्क में 3 सदस्य को बारी-बारी घोड़े पर बैठना था 4 राउंड के लिए। अंतिम 3 सदस्य को एलीट क्लब की दावेदारी के लिए चुना जाना था। लड़ाई की शुरुवात तब हुई जब विशाल घोड़े पर बैठे थे और बीच टास्क में वो घोड़े से उतर गए। जिसके बाद सिद्धार्थ और आसीम के बीच खतरनाक लड़ाई हुई।
अब बिग बॉस ने दोनों को कॉन्फेशन रूम में बुलाया इस बच्च सिद्धार्थ इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने शॉ छोड़ने की मांग कर दी। सिद्धार्थ ने ये भी कह दिया कि अब वो आसीम को ज्यादा नही झेल सकते। अब देखना ये है कि क्या सिद्धार्थ ये शॉ छोड़कर जाते है या नही।