बिग बॉस 13: सबको छोड़ अब इस कंटेस्टेंट पर लट्टू हुए सिद्धार्थ, डाल रहे डोरे
बिग बॉस 13 में हर एक एपिसोड में एक नया ड्रामा देखने को मिलता है। ये शो किस समय क्या मोड़ लेगा इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता है। अब इस शो में सिद्धार्थ शुक्ल का एक नया रूप देखने को मिलने वाला है।
दरअसल अब सिद्धार्थ मधुरिमा तुली पर डोरे डालते नजर आने वाले हैं। लेकिन ये उनका सच्चा प्यार है या फिर एक ड्रामा या प्रैंक ये तो खुद सिद्धार्थ ही जानते हैं।
छपाक: लक्ष्मी अग्रवाल की वकील पहुंची कोर्ट, करेंगी दीपिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाही
वे बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में मधुरिमा के पीछे पीछे मंडराते भी नजर आएँगे और उन्हें कई तरह के डायलॉग्स भी मारेंगे। वे उन्हें कहेंगे कि आप अपना काम ठीक से क्यों नहीं करती हो इस पर मधुरिमा कहती हैं कि क्या आपने मुझे परेशान करने का कोई ठेका ले रखा है?
कार्तिक संग सारा के रिलेशनशिप पर करीना ने ऐसा क्या बोला जिससे मचा बबाल, जानिए
सिद्धार्थ उन्हें वनलाइनर मारते हुए ये भी कहेंगे कि आप अपनी आंखें मत बंद करें, क्योंकि आपकी आंखों में मैं अपनी तस्वीर देखता हूं। ये सुनकर सब हंसने लगते हैं। उनका ये नया अवतार देख कर बाकी के सारे कंटेस्टेंट भी काफी हैरान है।
अब सिद्धार्थ का सच में मधुरिमा को लेकर प्यार जाग गया है या कुछ और ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन उनके इस बदले मिजाज को देख कर विशाल आदित्य सिंह हैरान, परेशान दिख रहे हैं।