कार्तिक संग सारा के रिलेशनशिप पर करीना ने ऐसा क्या बोला जिससे मचा बबाल, जानिए
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान अपने पूरे परिवार के साथ हमेशा अच्छा रिलेशन निभाती हैं। बता दें कि उनका अपना एक बेटा तैमूर अली खान के अलावा दो सौतेले संतान सारी अली खान और इब्राहिम खान हैं। वैसे मौका कोई भी हो करीना हमेशा सारा और इब्राहिम के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करती है।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर और अन्य जगहों पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं। दोनों के रिलेशनशीप में रहने की खबरें पिछले कुछ समय से काफी वायरल भी हो रही हैं। ऐसे समय में करीना कपूर खान का एक बयान आया है।
उसमें उन्होंने कहा है कि वह सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिलेशनशीप के बारे में कुछ नहीं जानती हैं। आगे उन्होंने कहा है कि इस बारे में न तो सारा ने कभी उन्हें बताया है और न ही कार्तिक ने।