Health Tips- ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण कुछ ऐसे होते हैं, जिनको नजरअंदाज करना हो सकता हैं नुकसानदायक
- byJitendra
- 12 Dec, 2025
दोस्तो आज के इस दूषित वातावरण में स्वस्थ स्वास्थ्य बनाए रखना बहुत ही मुश्किल हैं, खराब खान पान और जीवनशैली की वजह से कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती है, ऐसी ही एक स्वास्थ्य परेशानी हैं ब्रेन ट्यूमर जो एक गंभीर बीमारी हैं, जिसमें दिमाग के अंदर असामान्य कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं। यह ग्रोथ दिमाग के ज़रूरी कामों पर असर डाल सकती है और अगर इसका जल्दी पता न चले तो जानलेवा हो सकती है। आइए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षणों के बारे में-

1. याददाश्त में कमी
अगर आप अक्सर चीजें भूल जाते हैं, घटनाओं को याद करने में दिक्कत होती है, या अचानक कन्फ्यूजन होता है, तो यह सिर्फ स्ट्रेस से ज़्यादा कुछ हो सकता है। याददाश्त से जुड़ी समस्याएं ब्रेन ट्यूमर से भी जुड़ी हो सकती हैं।
2. धुंधला या दोहरा दिखना
साफ़ देखने में दिक्कत, दोहरा दिखना, या अचानक नज़र कम होना ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
3. बिना किसी वजह के उल्टी
बिना किसी वजह के सुबह बार-बार उल्टी या मतली होना एक चेतावनी का संकेत है। अगर ऐसा बार-बार होता है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें क्योंकि यह खोपड़ी के अंदर दबाव बढ़ने का संकेत हो सकता है।

4. गंभीर या लगातार सिरदर्द
आम सिरदर्द आते-जाते रहते हैं, वहीं ब्रेन ट्यूमर से होने वाला सिरदर्द तेज़, लगातार होता है, और अक्सर सुबह के समय ज़्यादा खराब होता है।
5. सुनने में दिक्कत
अचानक सुनने में कमी, कानों में घंटी बजना, या आवाज़ पहचानने में दिक्कत को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। ये लक्षण सुनने वाली नसों पर असर डालने वाले ट्यूमर से जुड़े हो सकते हैं।





