Vivo के ये 5 कैमरे वाला फ़ोन को देखते ही आप भूल जाओगे रेडमी और ओप्पो के फ़ोन
चीनी Smart Phone कंपनी वीवो ने हिंदुस्तान में मिड-रेंज Smart Phone Vivo Y50 लॉन्च कर दिया गया है। फोन की सबसे खास इसका 4 रियर कैमरा सेटअप व 5,000 mAh की बैटरी है। कंपनी ने अपने इस फोन को 8 GB रैम 128 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है, जिसकी मूल्य 17,990 रुपये रखी गई है।
फोन की बिक्री 10 जून से ऑफलाइन व औनलाइन रिटोल स्टोर के जरिए प्रारम्भ हो गयी है, इस Smart Phone में कंपनी ने 6.53 इंच का आईव्यू डिस्प्ले दिया है, जो 90.7 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फुलएचडी प्लस स्क्रीन मिलती है। ये Smart Phone एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड फनटच ओएस 10 पर कार्य करता है।
कैमरा की बात करें तो Smart Phone क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ 2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बूके व 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए कंपनी ने वीवो Y50 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।