हाल ही में कई मोबाइल निर्माता कंपनियों ने अपने 5G स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए हैं, इसी हफ्ते मोटोरोला (Motorola) ने अपना नया Moto G 5G स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है. लेकिन इससे ठीक पहले Redmi Note 9 5G और Realme 7 5G भी बाजार में आ चुके हैं, अब लोगों के बीच में यही कंफ्यूजन है कि आखिर इनमें से कौन सा फोन बेहतर है।

डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो Redmi Note 9 5G, Realme 7 5G और Moto G 5G में से कोई भी डिवाइस प्रीमियम क्वालिटी ऑफर नहीं करता. सभी स्मार्टफोन्स में प्लास्टिक बॉडी ही दी गई है. हालांकि रियलमी 7 अन्य दो की तुलना में थोड़ा फाइन दिखता है. Realme 7 5G अन्य दो हैंडसेट की तुलना में पतला और लाइट वेट भी है.

डिस्प्ले
Redmi Note 9 5G, Realme 7 5G और Moto G 5G के डिस्प्ले भी अलग अलग हैं. वैसे रियलमी 7 5जी का डिस्प्ले बाकी दो की तुलना में बेहतर दिखता है. इसका डिस्प्ले 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. मोटोरोला मोटो जी 5जी में LTPS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जबकि Redmi Note 9 5G में सिर्फ IPS Panel ही लगा है.

Related News