सैमसंग के खूबसूरत Galaxy Note 10+ 5G के इस फीचर के बारे में जानकर रह जाएंगे दंग
साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने समय समय पर जबरदस्त स्मार्टफोन्स लॉन्च करके सभी को आकर्षित किया है और ये स्मार्टफोन्स यूजर्स को बेहद पसंद भी आए हैं। आज हम सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ 5G की बात करने जा रहे हैं जो कैमरा रेटिंग्स के आधार पर चैंपियन बन गया है। Galaxy Note 10 5G को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के मामले में 113 प्वाइंट्स मिलें है और Huawei P30 Pro का ताज छीन टॉप स्कोरर बन चूका है।
Galaxy Note 10+ 5G सेल्फी लेने के लिए एक बढ़िया स्मार्टफोन है और इसकी मदद से आप जबरदस्त सेल्फी तो ले ही सकते हैं साथ ही वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। ये स्मार्टफोन Asus Zenfone 6 से भी ज्यादा अच्छा है। Galaxy सीरीज के इस फ़ोन में Galaxy Note 10+ के समान ही कैमरा स्पेसिफिकेशन्स हैं।
Galaxy Note 10+ 5G के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें आपको 12MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा जो कि f/1.5-2.4 अपर्चर लेंस, 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 12MP टेलीफोटो कैमरा और VGA डेप्थ विजन सेंसर के साथ आता है।
फ्रंट में 10MP कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। Samsung का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अब DxOMark's की ओवरऑल स्मार्टफोन कैमरा और सेल्फी परफॉरमेंस रैंकिंग में सबसे टॉप के स्थान पर है। DxOMark के अनुसार स्मार्टफोन की खास बात ये है कि ये स्मार्टफोन ऑटोफोकस मैकेनिज्म में फास्ट और एक्यूरेट है। इसकी मदद से आप बोकेह शॉट्स ले सकते हैं। इससे ली गई जूम-इन फोटोज में काफी डिटेल और वीडियोज में बढ़िया स्टेबलाइजेशन देखने को मिलता है।